दिल्ली के ISBT पर लड़की ट्रैफिक पुलिस से भिड़ गई। पहले तो लड़की ने हाथ-पैर जोड़ने की बात कही। लेकिन फिर उसने हेलमेट खींचकर मारने और मम्मी को फोन लगाने की धमकी दे डाली। सुसाइड करने और तबीयत ठीक न होने की बात कही। ट्रैफिक पुलिस ने उसकी एक न सुनी और गलतियां गिनाने लगे। लड़की की स्कूटी की नंबर प्लेट टूटी थी। हेलमेट लगाया था पर बेल्ट नहीं बांधा था। वो ईयरफोन लगाकर ड्राइव कर रही थी। इसके बाद भी उल्टा गुस्सा दिखाकर भागने की कोशिश की। उसने पुलिसवाले के पैर पर स्कूटी भी चढ़ा दी। अाखिर में पुलिस ने बिना चालान किए उसे जाने दिया। मतलब एक तो चोरी और ऊपर से सीना जोरी।