The first Twenty20 international between India and South Africa on Sunday was abandoned due to rain. A downpour in Dharamsala meant play was called off even before the toss took place for the opening game in the three-match series.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच रद्द हो गया. धर्मशाला में बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा. आपको बता दें, रविवार दोपहर से ही लगातार बारिश हो रही थी. जिसकी वजह से ग्राउंड में पानी भर गया. हालांकि, मैदान पर कवर्स भी डाला गया था. लेकिन, बारिश रुकने का नाम नहीं लिया. लिहाज, रेफरी और अंपायर ने मैच रद्द करने का फैसला किया.
#INDvsSA #Dharamsala #TeamIndia