VIDEO: गणेश विसर्जन में साड़ी पहने लड़के संग नागिन डांस कर रहा था युवक, अचानक गिरा और हो गई मौत

Views 13

Watch VIDEO: Man doing Nagin dance during Ganesh Chaturthi celebrations, dies in Madhya Pradesh

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में बेहद ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां के सिवनी जिले में एक युवक की गणेश विसर्जन समारोह में पूजा पंडाल में नागिन डांस करते हुए मौत हो गई। युवक की मौत के बाद से पूरे पंडाल में हड़कंप मच गया। इस अविश्वसनीय घटना का वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप सन्‍न रह जाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि सबकी फरमाइश पर पंडाल के अंदर डीजे पर नागिन डांस की धुन बजाई गई। अचानक गांव का एक युवक साड़ी पहनकर स्टेज पर आकर डांस करने लगा। इसी धुन पर गांव का एक अन्य युवक गुरुचरण ठाकुर संपेरा बन कर रुमाल को बीन बनाकर नाचने लगा। डांस स्टेप करते हुए गुरुचरण सिर के बल गिर गया। गिरते ही वो जमीन पर लेट गया। वहां मौजूद लोग समझ नहीं पाए कि क्या हुआ है। जब तक कोई कुछ समझ पाता नीचे गिरे गुरुचरण की मौत हो चुकी थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS