After being accused of stealing books and a buffalo, Samajwadi Party lawmaker Mohd Azam Khan has now been booked by Rampur police for goat theft.An FIR against him has been lodged on a complaint filed in October 2016 by one Naseema Khatoon, 50, a resident of Yateem Khan Sarai Gate, Rampur Public Gate.Watch video,
यूपी के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर मुकदमों का सिलसिला थम नहीं रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें पहले ही लैंड माफिया घोषित कर चुकी है.ताजा मामले में उनपर बकरी और बछड़ा चुराने और पांयल-कुंडल लूटने जैसे आरोपों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। आजम खान के खिलाफ कई मामलों में अदालतों से वारंट जारी है. देखें वीडियो
#AzamKhan #Rampur