Section 375 Review in Hindi | Akshaye Khanna | Richa Chadha | Rahul Bhat । Meera Chopra । Ajay Bahl

Talented India News 2019-09-13

Views 1

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में ऐसी फिल्में बन रही है जो भारतीय कानून और संविधान के बारे में चर्चा करती हैं।ऐसी ही है एक फिल्म जो आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है और वो फिल्म है बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना ,ऋचा चड्ढा और मीरा चोपड़ा की सेक्शन 375। कहानी एक शादीशुदा फिल्म डायरेक्टर से शुरू होती है और उस पर आरोप है कि उसने कॉस्टूयम असिस्टेंट अंजलि दांगले को सपने दिखा उसका यौन शोषण किया। डायरेक्टर को निचली अदालत से सजा मिलती है और उसे जेल भेज दिया जाता है। इसके बाद केस की सुनवाई हाई कोर्ट में शुरू होती है जहां यह मामला मीडिया और पब्लिक के सामने खुलकर आता है। मामले की पैरवी दो बेहद टैलंटेड वकील करते हैं जिसमें पब्लिक प्रॉसिक्यूटर का रोल रिचा चड्ढा और डिफेंस लॉयर का किरदार अक्षय खन्ना निभा रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form