Bank closed on september 26 and 27 due to unions nationwide strike, protest against bank merger.
केंद्र की मोदी सरकार 10 बैंकों के विलय की घोषणा कर चुकी है, जिससे बैंक कर्मी नाखुश हैं. ऐसे में अब बैंकों के विलय के खिलाफ बैंकिंग सेक्टर के ट्रेड यूनियन प्रदर्शन करेंगे. चार ट्रेड यूनियन संगठनों ने 25 सितंबर की आधी रात से 27 सितंबर की मध्यरात्रि तक हड़ताल बुलाई है. बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण इस महीने लगातार चार दिन तक बैंक बंद रहेंगे.
#Bankstrike #BankMerger #BankTadeUnion