जयपुर। प्रदेश के भीलवाड़ा, बूंदी, बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ में शुक्रवार को अच्छी बरसात हुई। प्रतापगढ़ में पिछले तीन दिन से बारिश का दौर जारी है। बांसवाड़ा में माही बांध के 16 गेट 6-6 मीटर तक खोले गए हैं। गेट खोलने से प्रतापगढ़ के पीपलखूंट व धरियावद क्षेत्रों में अलर्ट कर दिया गया है। प्रतापगढ़ में इस सीजन में अब तक कुल 101 इंच बरसात हो चुकी है। इतनी बरसात साल 1981 के बाद पहली बार हुई है। इससे फसलें तबाह हो गईं हैं। वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार व शनिवार को दो दिन 8 जिलों में भारी से भारी बारिश तथा सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं राज्य में दिन-रात का तापमान भी बढ़ा है। बीती रात सबसे अधिक तापमान जोधुपर के फलौदी में 30.0 डिग्री रहा।