SP suspended two policemen over beating a young man
सिद्धार्थनगर। एक सितंबर से नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद यूपी के सिद्धार्थनगर से एक वीडियो सामने आया है। जिसने पुलिस की छवि पर बड़ा दाग लगा दिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में दो पुलिसवाले एक युवक को बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया, साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए है।