In match number 86 of the ongoing season of the VIVO Pro Kabaddi League, the Jaipur Pink Panthers will take on Patna Pirates at the Netaji Subhash Chandra Bose Indoor Stadium on Thursday (September 12) in Kolkata.Both the Jaipur Pink Panthers and Patna Pirates are placed in the bottom half of the table this season. While the Panthers are placed seventh on the table, the Pirates are right at the bottom of the table.The Jaipur Pink Panthers have won seven out of their thirteen matches in the ongoing season, while they have six losses to their name.
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 86वां मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा। जयपुर पिंक पैंथर्स और पटना पाइरेट्स के बीच यह मैच कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 41 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर ही मौजूद है। वहीं पटना के लिए यह सीजन काफी खराब रहा है और टीम 14 मैचों में 4 जीत हासिल करते हुए 25 अंक हासिल करते हुए अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है।
#ProKabaddiLeague2019 #JaipurPinkPanthers #PatnaPirates #MatchPreview