iPhone 11 With Dual Rear Cameras, Apple A13 Bionic SoC, Liquid Retina Display Launched
iPhone 11 price in India starts at Rs. 64,900 and the phone will be offered in three storage variants.
एप्पल ने iPhone 11 की नई सीरीज लॉन्च कर दी है. Apple के तीन नए iPhones लॉन्च हो चुके हैं. जिनमें– iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro MaX शामिल हैं। कैलीफोर्निया स्थित कंपनी के मुख्यालय के एप्पल पार्क में आयोजित इवेंट में एप्पल के मुख्य कार्यकारी टीम कुक ने बताया कि नया आईफोन कई खूबियों के साथ एकदम नए डिजाइन में उपलब्ध है.इन तीनों की बिक्री भारत में 20 सितंबर से शुरू होगी
#Apple #iPhone #iphone11