varanasi/after-watching-tv-serial-student-of-class-3rd-set-herself-on-fire-in-uttar-pradesh
भदोही। टेलीविजन पर सीरियल बच्चों के दिमाग पर किस कदर असर डालते हैं, इसका ताजा और हैरान कर देने वाला उदाहरण यूपी के भदोही में सामने आया है। कक्षा तीन की एक बच्ची ने टीवी पर आने वाले हॉरर शो 'लाल इश्क' को देखकर आत्महत्या की कोशिश की। बच्ची ने यह खौफनाक कदम स्कूल के बाथरूम में उठाया।
घटना यूपी के भदोही की है। घोसिया नगर के सराफा गली निवासी छात्रा के पिता घर पर ब्रेड-बिस्कुट की दुकान चलाते हैं। उनकी बेटी और बेटा औराई स्थित सेंट जांस स्कूल में पढ़ते हैं। सोमवार को दोनों निजी ऑटो से स्कूल गए। स्कूल पहुंचते ही छात्रा क्लास में न जाकर टॉयलेट चली गई। इस बीच छात्रा एक बार बाहर आई और फिर से बाथरूम में चली गई।