उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को पुलिस जो है वो वाहनो की चेकिंग कर रही थी इस दौरान पुलिस ने बिजली विभाग के एक लाइनमैन का हेलमेट न पहनने के कारण चालान काट दिया अब पहले तो लाइन मैन ने पुलिस से चालान न काटने की अपील की और ये कहा की लाइन में हुए फाल्ट को ढूंढने के लिए ऊपर बिजली के तारों को देखना पड़ता है इसलिए हेलमेट नहीं पहना हुईं और फाल्ट ढूंढ रहा हूँ। लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और कानून का हवाला देते हुए उसका चालान काट दिया. इसके बाद नाराज लाइन मैन ने अपने सीनियर अधिकारीयों को फोन लगाया और साडी घटना के बारे में बताया तो बिजली विभाग के अधिकारीयों ने सम्बंधित थाने के पुलिस कर्मियों से बात की लेकिन पुलिस ने एक न मानी बस फिर क्या था बिजली विभाग ने भी नहले पर दहला मारा और पुलिस से कुछ इस तरह से बदला लिया कि जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.क्योंकि लाइनमैन ने भी जब थाने की बिजली का बिल चेक किया तो पाया थाने पर छह लाख रुपये का बिल बकाया था.