Jammu Kashmir में Lashkar के 8 Millitants गिरफ्तार, Indian Army की बड़ी कामयाबी | वनइंडिया हिंदी

Views 258

Eight terrorists affiliated with Pakistan-based terror outfit Lashkar-e-Taiba were arrested in South Kashmir’s Sopore on Monday for intimidating and threatening locals with posters. An investigation is underway and the police are trying to ascertain the complicity of the LeT terrorists in the recent killing of civilians in the area.

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जिले के सोपोर इलाके में सेना और पुलिस की एक संयुक्त कार्रवाई में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया गया है।जानकारी के मुताबिक सेना और पुलिस ने बारामुला जिले में लश्कर से जुड़े 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया है, बारामुला जिले के सोपोर में एजेंसियों को लश्कर के लिए काम करने वाले कुछ लोगों के बारे में जानकारी मिली थी।जिसके आधार पर पुलिस और सेना ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए यहां सर्च ऑपरेशन चलाया।

#Lashkar #Millitants #Sopor #Jammu Kashmir

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS