हाटपिपल्या (देवास). मध्यप्रदेश के देवास के पास हाटपिपल्या में डोलग्यारस पर भगवान नृसिंह की साढ़े सात किलों की पाषाण प्रतिमा को भमोरी नदी में तीन बार तैराया गया। दावा किया गया कि प्रतिमा 120 सेकंड तक तैरती रही। मान्यता के अनुसार, हर साल डोलग्यारस पर प्रतिमा को तीन बार पानी में तैराया जाता है। इससे आने वाले साल की खुशहाली का आंकलन किया जाता है।