Nitin Gadari Challan for Over speeding in Mumbai. After the implementation of the new Motor Vehicle Act, there has been a lot of uproar in the country. People are very angry about the huge fine. A lot of news is coming out about thick challans by the police. But the news that is coming out now is very shocking. Nitin Gadkari was also challaned by the traffic police for over speeding. Actually, Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari has justified the heavy fine.
नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद देश भर में जमकर हंगामा मचा है. लोग भारी भरकम जुर्माने को लेकर खूब गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. पुलिस द्वारा मोटे चालान करने को लेकर खूब खबरें सामने आ रही है । लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वो बेहद चौंकाने वाली है । ट्रैफिक पुलिस द्वारा ओवर स्पीडिंग को लेकर नितिन गडकरी का भी चालान कर दिया गया । दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारी जुर्माने को सही ठहराया है.
#NitinGadkari #TrafficPolice #NitinGadkariChallan