नवलगढ़ (झुंझुनूं). झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ में सीकर रोड स्थित सुबोध स्कूल के पास रविवार शाम ओवरटेक के दौरान बेकाबू हुई एक कैंपर गाड़ी ने तीन महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक महिला को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों महिलाएं कई फीट तक उछली और दूर जा गिरी।