A woman in Assam gave birth on the way to the hospital. The relatives were taking the pregnant woman to the hospital by making a cot stretcher, but before reaching the state dispensary, the woman gave birth to the child on the way.
असम से एक दयनीय वीडियो सामने आया है...जहां एक महिला ने उस वक्त बच्चे को जन्म दे दिया, जब उसके परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे. गर्भवती महिला को चारपाई का स्ट्रेचर बनाकर अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन स्टेट डिस्पेंसरी पहुंचने से पहले ही महिला ने रास्ते में बच्चे को जन्म दे दिया.
#Assam #Assamwoman #Womanbirthchild