Rafael Nadal overcame an almighty test from fifth-seeded Daniil Medvedev by defeating him 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 in a thrilling final to claim his fourth U.S. Open crown on Sunday, securing his 19th Grand Slam title overall.The 33-year-old had to dig for about five hours to beat the Russian and bring his Grand Slam career tally to 19, just one behind Roger Federer's all-time record.
स्पेन के स्टार राफेल नडाल ने साल का चौथा और आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन का सिंगल्स खिताब जीत लिया है, वर्ल्ड नंबर-2 नडाल ने फाइनल में रूस के डैनिल मेडवेडेव की चुनौती ध्वस्त की, नडाल ने वर्ल्ड नंबर-5 मेडवेडेव को 4 घंटे 51 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से मात दी, पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे 23 साल के मेडवेडेव का खिताब जीतने का सपना अधूरा रहा गया।
#USOpen2019 #RafaelNadal #DaniilMedvedev