On the completion of 100 days of the Modi government, Shah also said within this period, it has taken several "historical decisions", including abrogation of special status given to Jammu and Kashmir under Article 370.
गृहमंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बधाई दी है. शाह ने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि मोदी सरकार विकास, कल्याण और सुरक्षा के लिए निरंतर कटिबद्ध है.अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि मैं मोदी 2.0 के ऐतिहासिक 100 दिनों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अपने मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा, ''मैं सभी देशवासियों को आश्वस्त भी करना चाहता हूं कि मोदी सरकार अपने देश के विकास, कल्याण और सुरक्षा के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
#PMModi #AmitShah #100DaysOfTheModiGovernment