Pro Kabaddi League 2019: Dabang Delhi Vs Tamil Thalaivas | Match Preview | वनइंडिया हिंदी

Views 126

In match number 80 of the Pro Kabaddi League 2019, Dabang Delhi will face Tamil Thalaivas at Netaji Subhash Chandra Bose Indoor Stadium on Sunday (September 8).Dabang Delhi suffered a humiliating defeat at the hands of Haryana Steelers in their first match of Kolkata-leg. The Joginder Narwal-led side will now be facing Tamil Thalaivas in their next encounter and would be eager to return to winning ways.

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 80वें मैच में दबंग दिल्ली की टीम का सामना तमिल थलाइवाज से होगा। दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवाज के बीच यह मैच कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में रविवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शनदिल्ली की टीम को इस सीजन में लगातार 8 मैचों में जीत के बाद हरियाणा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की टीम इस हार के बावजूद टॉप पर बनी हुई है और टीम 13 मैचों में 10 जीत, दो हार और एक टाई के साथ 54 अंक हासिल किए हैं। तमिल थलाइवाज की टीम ने अब तक 13 मैचों में सिर्फ तीन मैच जीते हैं और टीम 27 अंकों के साथ 11वें नंबर पर मौजूद है।

#ProKabaddiLeague2019 #DabangDelhiVsTamilThalaivas #MatchPreview

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS