बूंदी। बरुन्धन कस्बे में बहने वाली घोड़ापछाड़ नदी पर पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जल अनशन किया। पुल निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों ने शनिवार को नावघाट पर करीब पांच घंटे तक सीने तक डूबकर जल अनशन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की।