सीकर(इशांत वशिष्ठ). सीकर के कूदन गांव में आज दिन में करीब 3.20 बजे चार नकाबपोश बदमाशों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्रामीण बैंक लूट लिया। लुटेरे बैंक में रखे एक लाख 38 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। हथियारों से लैस होकर आए बदमाशों ने बैंक में फायर भी किया। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में केद हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद सीसीटीवी की मदद से लुटेरों की पहचान की जा रह है। वहीं पुलिस पुरे मामले की जांच में जूट गई है।