Pro Kabaddi League 2019: Dabang Delhi vs Haryana Steelers | Match Preview | वनइंडिया हिंदी

Views 94

Two dominant sides, Dabang Delhi and Haryana Steelers will clash with each other in match number 79 of the Pro Kabaddi League Season 7 at Netaji Subhash Chandra Bose Indoor Stadium in Kolkata on Saturday (September 7).Dabang Delhi would be kicking-off the Kolkata-leg against their neighbours and the Joginder Narwal-led side would be eager to begin on a positive note. Dabang Delhi is performing exceedingly well as the team has won 10 games out of their 11 matches this season with one draw and defeat so far. They defeated Jaipur Pink Panthers in their last game to consolidate their position further.

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 79वां मैच दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा। दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच यह मैच कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में शनिवार को रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन में दिल्ली की टीम ने हरियाणा को एक बार हराया है लेकिन बीते सीजन में तीन मैचों में से दो में उसे हरियाणा के हाथों हार मिली थी।दिल्ली की टीम 12 में से 10 मैच जीतकर पहले ही प्लेऑफ में लगभग जगह बना चुकी है और टीम 54 अंकों के साथ टॉप पर है। एक मैच टाई रहा है जबकि एक मैच में उसकी हार हुई है। वहीं हरियाणा की टीम ने 12 में से 8 मैचों में जीत दर्ज की है और टीम 41 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।

#ProKabaddiLeague2019 #DabangDelhi #HaryanaSteelers #MatchPreview

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS