Chandrayaan-2: जानिए क्या है चंद्रयान 2, आपके हर सवाल का जवाब यहां है...

News18 Hindi 2019-09-06

Views 4.7K

भारत आज एक नया मुकाम हासिल करने जा रहा है. भारत का चंद्रयान-2 शुक्रवार-शनिवार की रात 1.30 से 2.30 बजे के बीच चांद के दक्षिणी हिस्से की सतह पर लैंड करेगा. चांद के इस हिस्से पर पहुंचने वाला भारत पहला देश होगा. 22 जुलाई को भारत के जीएसएलवी एमके III-एम1 (GSLV MK III-M1 ) ने 3840 किलोग्राम भार वाले चन्‍द्रयान-2 अंतरिक्षयान को पृथ्‍वी की एक कक्षा में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया था. चंद्रयान-2 का मकसद चांद पर उतकर उसकी सतह के अध्यन के लिए रोवर फिट करना है, ताकि चंद्रयान-1 के वैज्ञानिक कार्यों का दायरा और बढ़ाया जा सके.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS