jda woman clerk caught red handed taking bribe in gorakhpur
गोरखपुर। एंटी करप्शन टीम ने जीडीए में तैनात महिला क्लर्क को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। महिला क्लर्क नक्शा पास करने के नाम पर एक आवेदक से 20 हजार रुपए घूस मांग रही थी। टीम ने उसे हिरासत में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी कर थाने भेज दिया। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।