गिलानी के झूठ का पर्दाफाश

DainikBhaskar 2019-09-06

Views 97

धर्मशाला (प्रेम सूद). कश्मीर में बदलाव की बयार के बीच अब अलगाववादियों की धमकियों और फतवों के बेअसर होने के बाद अपनी दुकान पर ताला लगते देख हताश अलगाववादी व उनके समर्थक फिर जहर फैलाने की साजिश रच रहे हैं।



 



अपनी खोई हुई सियासी जमीन हासिल करने के लिए फड़फड़ा रहे घाटी के अलगाववादी नेता नए षड़यंत्र के तहत हिमाचल के एक वीडियो को सोशल मीडिया पर अपना बताकर पाकिस्तान सहित विश्व के अन्य देशों से सहानुभूति बटोरने का प्रयास कर रहे है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS