ललितपुर.उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिये योगी सरकार की ओर से प्रेरणा ऐप की शुरुआत की गयी है। इसको लेकर ललितपुर जिले में जहां भाजपा से सदर विधायक रामरतन कुशवाहा सरकार की ओर से शुरू किए गए इस ऐप के फायदों के बारे में सरकारी शिक्षकों और आम जनता को जानकारी दे रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी जो एक सरकारी शिक्षिका हैं, वह योगी सरकार की ओर से शुरू किये गये इस ऐप का विरोध करती नजर आ रही हैं।