#NoBra : Bra नहीं पहनने की मुहिम आखिर क्यों चला रहीं हैं महिलाएं ?| वनइंडिया हिंदी

Views 39

In South Korea these days, the campaign named hashtag #NoBra is making great headlines on social media. Women are wearing their bra clothes and sharing their pictures on social media. These days, women are also sharing their pictures online, in which they are not wearing bras. The #NoBra hashtag has thus become a huge social media campaign.

दक्षिण कोरिया में इन दिनों हैशटैग #NoBra नाम की मुहिम सोशल मीडिया पर ख़ूब सुर्खियां बटोर रही है. महिलाएं बिना ब्रा के कपड़े पहनकर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. महिलाएं इन दिनों अपनी ऐसी तस्वीरें ऑनलाइन शेयर भी कर रही हैं, जिसमें उन्होंने ब्रा नहीं पहन रखी होती है. ऐसे में #NoBra हैशटैग बहुत बड़ा सोशल मीडिया अभियान बन गया है. इस मुहिम की शुरुआत आख़िर क्यों और कहां से हुई ? ब.इसकी शुरुआत, दक्षिण कोरिया की गायिका और अभिनेत्री सुली के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बग़ैर ब्रा वाली तस्वीर शेयर करने से हुई.इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फ़ॉलोअर हैं. लिहाज़ा देखते ही देखते ये तस्वीर वायरल हो गई. और सुली दक्षिण कोरिया में 'ब्रा मुक्त' अभियान की प्रतीक बन गईं. इस अभियान के ज़रिए दक्षिण कोरिया की महिलाएं ये संदेश देने में जुटी हैं कि ब्रा पहनना या न पहनना निजी आज़ादी का मसला है.स मसले पर बहुत से लोग सुली की हिमायत में आए तो बहुतों ने आलोचना की. इसमें मर्द और औरतें दोनों शामिल थे. कुछ ने इसे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का हथकंडा बताया, तो कुछ ने महिलाओं के नाम पर तवज्जो हासिल करने का तरीक़ा. हालांकि कुछ लोगों ने बड़ी सख़्ती से कहा कि सुली, महिलाओं के आंदोलन को अपनी शोहरत बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर रही हैं.

#NoBra #NoBraCampaign #SouthKorea #Suli

Share This Video


Download

  
Report form