लाइफस्टाइल डेस्क. रूस के अरबपति आंद्रेई सिमानोव्स्की ने जिस स्कूल से पढ़ाई की उसका कायापलट कर दिया। स्कूल को राजमहल में तब्दील कर दिया है। आंद्रेई येकातेरिनबर्ग 106 सेकेंडरी स्कूल के पुराने छात्र और रूस के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने स्कूल को 1940 के किसी राजमहल जैसा बना दिया दिया। मार्बल और सोने की दीवारें, फर्श और बाथरूम में एडवांस बेसिन लगाए गए हैं। स्कूल की छत पर लगे सोने के झूमर को देखकर लगता है कि किसी स्कूल में नहीं बल्कि फ्रांस के किसी पैलेस में खड़े हैं। आंद्रेई बचपन से अमीर बनना चाहते थे। उनका सपना था कि पर्याप्त पैसा होने पर स्कूल को महल की तरह सजाएंगे।