बॉलीवुड डेस्क. मुंबई में अर्पिता खान शर्मा ने अपने घर में डेढ़ दिन के गणपति की स्थापना के बाद उनका विसर्जन किया। धूमधाम से हुए इस विसर्जन में पूरी खान फैमिली मौजूद रही। खासतौर से सलमान खान ने गणेशोत्सव को खूब एन्जॉय किया। विसर्जन के दौरान सलमान ढोल-मंजीरों की थाप पर जमकर नाचे। इस दौरान स्वरा भास्कर और डेजी शाह भी उनके साथ थिरकती दिखीं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।