ajmer-young-girl-boy-caught-from-rent-room
अजमेर। किराए के मकान में रहने वाला युवक बेहद शातिर तरीके से अनैतिक गतिविधि संचालित कर रहा था, लेकिन मोहल्ले के लोग उससे भी एक कदम आगे निकले और सीसीटीवी कैमरे में देखकर कमरे में से एक युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
दरअसल, राजस्थान के अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने रातीडांग स्थित बंद मकान से एक युवक व युवती को गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पकड़े गए युवक-युवती से पूछताछ की जा रही है। रातीडांग निवासी फिरोज खान ने बताया कि पिछले कुछ समय से जाकिर नामक व्यक्ति के मकान में किराए से रहने वाले युवक अनैतिक गतिविधयां संचालित कर रहे थे। इसकी सूचना भी पुलिस को दी गई थी।