मेरठ: पंचायत के दौरान भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, देखें वीडियो

Views 576

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में पति-पत्नी को मिलाने को लेकर हुई पंचायत में दोनों के परिजन आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और तोड़फोड़ हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, इस पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल होने के पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है। बता दें कि शबाना पुत्री रियाजुद्दीन निवासी आशियाना कॉलोनी की शादी चार साल पहले किदवई नगर गली नंबर पांच निवासी वसीम पुत्र वसीलुद्दीन के साथ हुई थी। पिछले एक साल से शबना अपने मायके में ही थी। बताया गया कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति पत्नी में झगड़ा रहने लगा और ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और कई बार उसके साथ मारपीट कर चुके थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS