गाँव भिंडर में चोरो दुवारा एक घर की पिछली दीवार तोड़ के चोरी करने का मामला सामने आया है

punjab 9 2019-09-01

Views 1

अमृतसर के थाना खिलचिया के अंतगर्त आते गाँव भिंडर में चोरो दुवारा एक घर की पिछली दीवार तोड़ के चोरी करने का मामला सामने आया है,
जानकारी देते हुए घर के मालिक कुलविंदर सिंह ने बताया कि गत रात वह परिवार सहित घर मे ही मजूद थे के रात का खाना खाने के बाद वह घर की छत पर सोने चले गए और उनके बेटे उनकी माता नीचे ही सो गए,जब वह सुबह नीद से जागे तो उन्हें पता चला के उनके मकान की दीवार में एक बड़ा सा छेद हुआ है जब उन्हने ने देखा तो अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था और ट्रंक के ताले भी टूटे हुए थे,पीडत ने बताया के चोर तकरीबन उनका 5 तोले का सोना और 50 हजार के करीब नगदी चोरी कर के ले गए है,वही उन्हें सबधित ठाणे में इसकी शिकायत कर दी है,उहने मांग की के जल्द जल्द चोरो को पकड़ कर उनका चोरी हुआ माल वापिस दिलाया जाए

Share This Video


Download

  
Report form