असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है. यहा के लोगों के लिए शनिवार का दिन महत्वपूर्ण था । करीब 41 लाख लोगों की सांसें अटकी हुई थी। कि उनका नाम आज जारी होने वाली राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) की अंतिम लिस्ट में शामिल होगा या नहीं।मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ NRC में नाम नहीं होने के कारण किसी को विदेशी या बाहरी नहीं मान लिया जाएगा।