पांर्ढुना (छिंदवाड़ा). जिले में परंपरागत गोटमार मेला शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं ने गोटमार शुरू होने से पहले पलाश के वृक्ष की स्थापना की और ध्वज लगाया। मंदिर में मां चंडिका दर्शन किए। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे पर पत्थर बरसाने लगे। इससे शुरूआती दौर में ही 11 लोग जख्मी हो गए, इसमें एक गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है और दो दिन पहले ही जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है।