पाकिस्तान में सिख बेटी का निकाह करवाने की देशभर में निंदा

DainikBhaskar 2019-08-31

Views 88

इंदाैर. बंदूक के दम पर सिख समाज की बेटी का पाकिस्तान में जबरन धर्म परिवर्तन करवाते हुए निकाह करवाने को लेकर सिख समाज में रोष व्यप्त है। शनिवार को घटना का विरोध करते हुए सिख समाज ने संभाग आयुक्त कार्यालय पर पहुंचकर गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने नाम ज्ञापन सौंपा।



 



गुरु सिंह सभा इंदौर के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह भाटिया ने बताया कि पाकिस्तान में हिंदू समाज के साथ ही सिखों पर भी अत्याचार हो रहे हैं। भारत में जहां अल्पसंख्यकों की हिफाजत के लिए तीन तलाक का कानून बनाया गया, वहीं जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35 ए हटाई गई। वहीं पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर जुल्म ढहाया जा रहा है, ताकि दोनों देशों में तकरार और तनाव बना रहे। 



 



पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब के गुरुद्वारा तंबू साहिब में रह रहे सिख ग्रंथी सिंह की बच्ची जगजीत कौर को अगवा कर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने पर पूरे भारत देश में सिख समाज के लोगों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। इसी के चलते देश के गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर के नाम संभाग आयुक्त कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया और पाकिस्तान में हो रहे इस अत्याचार को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS