करेड़ा (भीलवाड़ा)। भीलवाड़ा के करेड़ा क्षेत्र में एक मादा पैंथर शनिवार तड़के वन विभाग के पिंजर में फंस गई। पिछले कुछ दिनों से पैंथर का यहां मूवमेंट था तथा उसने यहां एक माइन के पास गत शनिवार व रविवार को कुत्तों के पिल्लों का शिकार किया था। पैंथर को पकड़ने के लिए माइन्स के पास मंगलवार को पिंजरा लगाया गया था।