When the story of a possible rift between India's top players Virat Kohli and Rohit Sharma surfaced, the internet could not even handle the thought of the Men in Blue getting divided. Sehwag even spoke how there were talks about fights between him and former Indian captain MS Dhoni. He said, "There were even talks about fights between me and MS Dhoni, but there were no disputes between us.
विराट कोहली और रोहित शर्मा की इसी कथित लड़ाई को लेकर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि इस तरह की खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं और ऐसी बातें करना मूर्खता से कम नहीं हैं, उन्होंने कहा कि इस बात के कोई सुबूत नहीं हैं कि विराट और रोहित के बीच किसी तरह का झगड़ा है,सहवाग ने साथ ही अपने और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच लड़ाई की खबरों पर भी चुप्पी तोड़ी।
#VirenderSehwag #MSDhoni #RohitSharma