राजस्थान के लड़के ने बनाया हेलिकॉप्टर, देखने उमड़ा पूरा गांव, देखें वीडियो

Views 25

Farmer son Chetram Gurjar Made helicopter at Home inAbhaneri dausa
ौसा। राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई उपखण्ड के गांव आभानेरी में किसान के बेटे चेतराम गुर्जर ने विषम परिस्थितियों में उड़ने वाला हेलिकॉप्टर बना कर कमाल कर दिया है। इस हेलिकॉप्टर देखने लोग उमड़ रहे हैं।

चेतराम गुर्जर का पढ़ाई के दौरान ही कुछ अलग हटकर करने का ख्वाब था। आईटीआई की डिग्री ले रहा था। तब चेतराम को लगा कि वह विशेष हेलिकॉप्टर बना सकता है। इसके बाद वह अपने ख्वाब को पूरा करने में जुट गया।

एक व्यक्ति कर सकता है सफर
उसने लूज पार्ट्स व जुगाड़ तकनीक से सालभर की मेहनत से चार सौ किलो वजनी लोहे की बॉडी का हेलिकॉप्टर बना डाला है। एक आदमी के बैठकर सफर कर सकता है। चेतराम का दावा है कि यदि उसे अनुमति मिले तो वह इस हेलिकॉप्टर बीस फीट ऊंचाई तक उड़ा सकता है। इसको बनाने में उसने प्रतिदिन बारह से पन्द्रह घंटे की मेहनत की। करीब दस लाख रुपए खर्च किया है। बेटे का ख्वाब पूरा करने के लिए किसान पिता ने आर्थिक सहयोग किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS