सागर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बदहाल स्थिति तो सामने आती ही रहती हैं। लेकिन सागर जिले के मकरोनिया में सरकारी स्कूल को जो वीडियो सामने आया है वो झकझोर देने वाला है। यहां स्कूल के छात्र-छात्राएं मॉड्यूलर टॉयलेट के पास गंदे पानी में मध्याह्न भोजन के बर्तन धो रहे थे। स्कूल की इतनी लापरवाही के चलते बच्चों को गंभीर बीमारी भी हो सकती है।