Patna High Court has withdrawn all judicial work from one of its sitting judges, Justice Rakesh Kumar, after he passed a scathing order highlighting the state of corruption in the judicial system.
पटना हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस राकेश कुमार ने एक सुनवाई के दौरान न्यायपालिका को कठघरे में खड़ा किया है.. राकेश कुमार ने जब पूर्व आईएएस केपी रमैय्या की खारिज अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की तो उन्होंने न केवल राज्य सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों की खिंचाई की, बल्कि उच्च न्यायपालिका तक को भी नहीं छोड़ा... राकेश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को न्यायपालिका से ही संरक्षण मिल जाता है, जिस कारण उसके हौसले बुलंद रहते हैं..
#Justicerakeshkumar #Justice #PatnaHighCourt #oneindiahindi