मथुरा. तीर्थनगरी में बंदरों का आतंक किस कदर बढ़ चुका है, इसकी बानगी बीते दिनों तब देखने को मिली जब गवर्नर आनंदी बेन बांके बिहारी मंदिर के दर्शन के लिए मथुरा पहुंची थी। यहां उनके प्रोटोकॉल में ड्यूटी में लगे अधिकारी के एक अर्दली से सिर से बंदर टोपी उतारकर ले गया। वह एक घर में लगी एसी पर जाकर बैठ गया। लोगों ने बंदर को फ्रूटी दी, तब उसने अर्दली को टोली लौटाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।