PV Sindhu recently won gold medal in the BWF Badminton World Championship. She became the first Indian player to win a gold medal at the World Badminton Championships. Earlier, She had to face defeat in the final 2 times, but this time she was successful in winning the gold medal. Meanwhile, Sindhu spoke in an exclusive interview with Dailyhunt-OneIndia. She expressed happiness over his success. She thanked PM Modi for his support and encouragement. According to her, she is now aiming to put up great performance in Tokyo Olympics 2020.
पीवी सिंधु ने BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश का मान बढाया है। वो वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी हैं। इससे पहले उन्हें पिछली 2 बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार उन्हें स्वर्ण पदक जीतने में सफलता मिल गई। इस बीच सिंधु ने डेलीहंट-वनइंडिया के साथ एक इंटरव्यू में बात की। इस दौरान उन्होंने अपनी सफलता पर ख़ुशी जताई। उन्होंने पीएम मोदी के समर्थन और प्रोत्साहन पर उन्हें शुक्रिया कहा। सिंधु ने बताया की अब उनका अगला लक्ष्य टोक्यो ओलिंपिक में अच्छा प्रदर्शन करना है।
#PVSindhu #PVSindhuInterview #BWFWorldBadmintonChampionship