रोहतक. कलानौर थाना के ईएएसआई महाबीर सिंह को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है। महाबीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई। दरअसल, लाहली गांव में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा की सुरक्षा में कलानौर थाना के ईएएसआई महाबीर सिंह की ड्यूटी है।
महाबीर सिंह का एक वीडियो मंगलवार को सामने आया। इसमें नशे में धुत महाबीर सिंह कलानौर में एक चौक पर हंगामा कर रहा है। इसमें उनके साथ एक युवक भी शराब के नशे में धुत नजर आ रहा है। उसने ईएएसआई महाबीर सिंह की टोपी और बेल्ट ले रखी है।
दोनों आपस में झगड़ा करते हैं और राहगीरों को अपशब्द भी बोलते हैं। दोनों कई बार नशे में सड़क पर गिरते हैं। कलानौर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद ईएएसआई महाबीर सिंह पर केस दर्ज किया गिरफ्तार किया गया है।