बॉलीवुड डेस्क. विक्की कौशल और नोरा फतेही के गाने 'पछताओगे' को जबरदस्त सक्सेस मिली है। गाने को अबतक 34 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.इस सक्सेस को एन्जॉय करने के लिए सक्सेस पार्टी रखी गई जिसमें विक्की और नोरा पहुंचे। मुंबई में प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने सक्सेस पार्टी रखी।गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी 'पछताओगे' आवाज़ दी है।