Giriraj Singh slams on Rahul Gandhi statement on Kashmir. Giriraj Singh, the Union minister and leader of the Bharatiya Janata Party, is once again in the discussion regarding his statement. Giriraj Singh has targeted former Congress President Rahul Gandhi. Giriraj Singh made a tweet and said that Rahul Gandhi and Congress have given a lot of injuries to India. Let me tell you that Giriraj Singh also tagged Rahul Gandhi's tweet in his tweet.
केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में है । गिरीराज सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने निशाने पर लिया है. गिरीराज सिंह ने एक ट्वीट किया और कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने भारत को बहुत जख्म दिए हैं. आपको बता दे कि गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी के ट्वीट को टैग भी किया.
#RahulGandhi #Kashmir #GirirajSingh