इंदौर. देवास जिले के नेमावर नेशनल हाईवे स्थित मालवांचल के प्रसिद्ध जैन तीर्थ शिवपुर में मंगलवार रात नकाबपोश डकैतों ने धावा बोला। त्रिभुवन भानु पार्श्वनाथ श्वेतांबर जैन तीर्थ में घुसे करीब एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने पहले चौकीदार, पुजारी और सेवकों को पीटा, फिर मुख्य दरवाजा तोड़कर लूट काे अंजाम दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डकैतों का पीछा किया, लेकिन वे भाग निकले। पुलिस खेत से अष्टधातुक की कुछ प्रतिमाएं बरामद कर ली है। वहीं सूचना के बाद इंदौर पुलिस ने भी नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।