ऑटो डेस्क. इलेक्ट्रिक वाहन अब समय की जरूरत हो गए है। दुनियाभर में लगातार ग्रीन एनर्जी पर काम हो रहा है। अभी इलेक्ट्रिक वाहन की सबसे बड़ी समस्या चार्जिंग को लेकर उसकी सीमाएं हैं। लंबी दूरी तक जाने के लिए इन्हें कई बार चार्ज करने की जरूरत होती है। इसलिए चार्जिंग को सुविधाजनक बनाने की कोशिश जारी है। इसके साथ ही लगातार ऐसी कोशिश भी की जा रही है, जिससे वाहन को कम से कम बार चार्ज करने की जरूरत पड़े। सोलर चार्जिंग वाहन भी इसी कड़ी का एक हिस्सा हैं। लेकिन, अगर हम कहें कि दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन को तो चार्ज करने की जरूरत ही नहीं पड़ती है। यह खुद ही अपनी जरूरत की बिजली पैदा करके चार्ज हो जाता है।