पाकिस्तान और उसके आतंकी कैंपों पर नजर रखने के लिए मिशन कार्टोसैट-3 देश की सबसे ताकतवर आंख होगी. दुश्मन या आतंकियों ने हिमाकत की तो इस आंख की मदद से हमारी सेना उन्हें उनके घर में घुस कर मारेगी. इस सैटेलाइट का नाम है - कार्टोसैट-3 वैसे ये कार्टोसैट सीरीज का नौवां सैटेलाइट होगा.लेकिन ये भर की तीसरी आँख की तरह काम करेगा क्योंकि कार्टोसैट-3 का कैमरा इतना ताकतवर है कि वह अंतरिक्ष से जमीन पर 1 फीट से भी कम की ऊंचाई तक की तस्वीर ले सकेगा.इस सैटेलाइट की नजर इतनी पैनी होगी कि आप की कलाई पर बंधी घड़ी पर दिख रहे सही समय की भी सटीक जानकारी देगा..