इंदौर. अनंत चतुर्दशी के अवसर पर निकलने वाली परंपरागत झांकी चल समारोह की व्यवस्था के लिए मंगलवार को प्रशासन की टीम ने झांकी मार्ग का दौरा किया। लगभग 100 सालों से निकल रहे इस गणेश विसर्जन जुलूस में शहर के साथ ही आसपास के जिलों के लाखों लोग शामिल होते हैं। झांकी उस मार्ग से भी गुजरेगी जहां सड़क चौड़िकरण के लिए निगम द्वारा तोड़तोफ की गई है। हालांकि निगम का दावा है कि जुलूस से पहले तोड़फोड़ का मलबा हटाकर सड़क को सुरक्षित कर दिया जाएगा। हालांकि लाखों लोग झांकियों को देखने के लिए उस मार्ग पर मौजूद रहेंगे ऐसे में उनकी सुरक्षा पर खतरा तो मंडराता ही रहेगा।